Gonda News: DM ने किया पोषण माह अभियान का शुभारम्भ

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शनिवार को एक माह तक चलने वाले पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम ने जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दवा की खुराक पिलाकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य कराएं तथा सीएचसी पीएचसी स्तर पर भी अभियान का व्यापक रूप से आयोजन कराया जाना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस केसरी ने बताया कि इस अभियान में जिल के 09 माह से 05 वर्ष तक के 03 लाख 23 हजार बच्चों को विटामिन ए, फोलिक एसिड व आयरन की खुराक पुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। कोविड-19 से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता की महत्वपूर्ण भूमिका है। सीएनएनएस (2016-18) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1-4 वर्ष के 16.9 प्रतिशत बच्चे विटामिन ए की कमी से ग्रसित है। 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की 9 खुराक दिये जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोत्तरी होती है जिससे कि वे स्वस्थ रहते हैं। सीएमओ ने यह भी बताया कि वीएचएनडी दिवसों पर आयोजित होने वाले इस अभियान के दौरान कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार का भी वितरण किया जाएगा। पोषण माह अभियान के शुभारम्भ के अवसर सीएमओ डा आरएस केसरी, सीएमएस महिला अस्पताल डा. ऊषा सिंह, डीएमसी शेषनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!