Gonda News: DM के औचक निरीक्षण में सामने आई डाक्टरों की कारस्तानी
11 अगस्त तक हाजिरी लगाकर गायब मिले डाक्टर, 22 जुलाई से OPD में नहीं बैठे अधीक्षक
छपिया के सीएचसी अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रकरण शासन को संदर्भित करने का आदेश
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की पोल पट्टी खुल गई। शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के भी सप्ताह में दो दिन ओपीडी किए जाने के सख्त निर्देशों के बावजूद अधीक्षक ही ओपीडी करते नहीं पाए गए। यहां तक कि एक चिकित्साधिकारी उपस्थिति पंजिका पर 11 अगस्त तक हस्ताक्षर कर गायब मिले। डीएम ने छपिया के सीएचसी अधीक्षक डा. आलोक सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रकरण शासन को संदर्भित करने का निर्देश दिया है।
विवरण के अनुसार, मंगलवार को डीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने पर सीएचसी अधीक्षक डा. आलोक सिंह ड्यूटी से गैर हाजिर मिले। काफी देर बाद जब अधीक्षक आए तो डीएम ने उनसे उनके द्वारा की जाने वाली ओपीडी का रजिस्टर मांगा। रजिस्टर का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि सीएचसी अधीक्षक द्वारा विगत 22 जुलाई से कोई भी ओपीडी नहीं की गई हैं। ओपीडी न किए जाने के बारे में डीएम द्वारा पूछने पर वे निरुत्तर रहे और बहाने बनाते नजर आए। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर मेडिकल आफीसर डा. संदीप सिंह अनुपस्थित मिले, जबकि डा. जयप्रकाश वर्मा गैर हाजिर तो मिले ही, साथ ही उनके द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर 11 अगस्त की उपस्थिति दो दिन पहले ही दर्ज कर दी गई थी। इससे नाराज डीएम ने वहीं पर सीएचसी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई तथा मौजूद सीएमओ को निर्देशित किया कि वे सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही हेतु शासन को तत्काल संदर्भित करें। निरीक्षण के दौरान पांच डाक्टरों के सापेक्ष मात्र दो डाक्टर ही ओपीडी करते पाए गए। सीएचसी छपिया का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मसकनवा पहुंचे। वहां पर उन्होंने अस्पताल के भवनों की मरम्मत कार्यों का जायजा लिया तथा सीमएओ को निर्देशित किया कि वे खण्ड विकास अधिकारी छपिया से समन्वय बनाकर अस्पताल की रंगाई-पुताई व अन्य मरम्मत कार्य कराएं। अस्पताल में नियमानुसार मनरेगा से जो भी कार्य हो सकते हों, कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मसकनवा पीएचसी में मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है लिहाजा इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। इस दौरान सीडीओ शशांक त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी जेपी यादव व थानाध्यक्ष राकेश सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : चकबन्दी कार्यालय पर किसान की मौत, डीएम ने दिया जांच का आदेश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310