संवाददाता
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है। जहां बुधवार को दलाली को लेकर आशा बहुओं में हुई मारपीट एवं नोंक-झोंक को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। वहीं सीएचसी प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएचसी में उस वक्त हड़कप मच गया एवं आसपास के लोग एकत्र हो गए, जब दो आशा बहुएं दलाली को लेकर एक दूसरे से भिड़ गयीं। काफी नोक-झोंक के बाद नौबत मारपीट तक आ गयी। विदित हो कि एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा वर्तमान में तेजी से पांव पसार रहे कोविड 19 संक्रमण (ओमिक्रोन) से बचाव हेतु सामाजिक दूरी की अपील की जा रही है, वहीं सीएचसी परिसर के अंदर इस तरह की घटना घटित होना बहुत ही शर्मनाक है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सीएचसी परिसर में घटित घटना में रंजना सिंह आशा बहू द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनके द्वारा लायी गयी गर्भवती महिला की दवा की पर्ची को लीलावती के द्वारा छीन लिया गया तथा विरोध करने पर अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की गयी। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए पहुंच गई है। वहीं उक्त मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पम्प मालिक तक को नहीं समझता है यह बैंक प्रबंधक!
अनुरोध
आप अवगत ही हैं कि हिन्दुस्तान डेली न्यूज देवीपाटन मण्डल का प्रमुख न्यूज पोर्टल है। पोर्टल की महत्वपूर्ण प्रादेशिक व राष्ट्रीय खबरों को भी इस ग्रुप में स्थान मिलता है। अवांछित सामग्री से ग्रुप को बचाने के लिए एडमिन के अलावा अन्य किसी के द्वारा भी पोस्ट किया जाना प्रतिबंधित है। डिस्अपीरिंग मैसजेज की सेटिंग आन होने के कारण ग्रुप पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री सात दिन बाद स्वतः नष्ट हो जाती है अर्थात् ग्रुप में जाकर बार-बार ‘क्लीर चैट’ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। खबरों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण खबरें ही ग्रुप पर पोस्ट की जाती हैं। www.hindustandailynews.com पर क्लिक कर पोर्टल की सभी खबरों को आप पढ़ सकते हैं। खबरों को लेकर यदि आपके कोई सुझाव हों तो उनका स्वागत है।
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल/वाट्सएप 9452137310
