जिला पोषण समिति की बैठक में भयावह स्थिति आई सामने
संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक में पाया कि सीडीपीओ सहित अधीनस्थ सुपरवाइजर एवं विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है तथा सिर्फ कागजी कार्यवाही कर कोरम पूरा किया जा रहा है। वहीं कार्यों में लापरवाही से नाराज डीएम ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी सीडीपीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन अवरुद्ध करने की चेतावनी दी। समीक्षा में सैम व मैम बच्चों के चिन्हांकन की स्थिति बेहद खराब पाई गई। इस खराब प्रगति से नाराज डीएम ने बैठक में कार्यक्रम विभाग के सभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान विभाग द्वारा की गई गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट उन्हें दी जाय। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ व सुपरवाइजर फील्ड में निकलें तथा काम करें। सिर्फ कागजी रिपोर्टिंग वाले अधिकारी-कर्मचारी कतई बख्शे नहीं जाएगें। उन्होंने कहा कि बच्चों का वजन करना, उनकी लंबाई के अनुसार उन्हें श्रेणियों में रखना तथा उसी के अनुसार उनके स्वास्थ्य वर्धन के लिए काम करें। बैठक में पाया गया कि कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर ग्रीन श्रेणी में लाए जाने के कार्य में जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा अपेक्षित रुचि नहीं ली जा रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.एस केसरी, डीपीआरओ रोहित कुमार, डीपीओ मनोज कुमार, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, ईओ नगर पालिका संजय मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, व समस्त सीडीपीओ सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी द्वारा श्रीलंका को दान की गई जमीन वापस लेगी मोदी सरकार?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
