Gonda News : CDO के आहवान पर विकास भवन में चला वृहद सफाई अभियान
पुरस्कृत किए जाएंगे सबसे स्वच्छ व सुंदर तीन कार्यालय
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देशन में द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के बावजूद विकास भवन स्थित सभी कार्यालय में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विकास भवन में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने साफ-सफाई करवाकर पुरानी पत्रावलियों के निस्तारण के लिए छटनी करवाई। सीडीओ ने आज देर शाम बताया कि व्यक्ति को साफ-सफाई की शुरुआत हमेशा अपने घर से शुरू करनी चाहिए। इसी क्रम में शनिवार को विकास भवन के सभी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से उनके द्वारा लगातार विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किए जाने का असर अब दिखने लगा है। कई कार्यालयों में साफ-सफाई की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
गौरतलब है कि विकास भवन में तकरीबन 25 विभागों के कार्यालय संचालित हैं। इसमें स्वयं विकास विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण, डीआरडीए, पशुपालन, बेसिक शिक्षा, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, पंचस्थानी चुनावालय, अल्पसंख्यक कल्याण आदि सभी कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में साफ़ सफाई, रिकॉर्ड व्यवस्थित करने और अनावश्यक कागज़ात तथा वस्तुओं को हटाने का कार्य किया गया। दशकों पुराने अनावश्यक पत्रावलियों की शासनादेश के अनुसार वीडिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विकास भवन के कायाकल्प के लिए दो दिवसीय अवकाश के दिनों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया था। इसी क्रम में सभी कर्मचारियों ने मिलकर अपने-अपने बैठने के स्थान, आलमारी आदि को ठीक करके स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। सीडीओ ने कहा कि अभियान के दौरान सबसे स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित तीन कार्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।