Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule: ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बाँधकर दिया अध्यात्म का संदेश

Gonda Capsule: ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बाँधकर दिया अध्यात्म का संदेश

संवाददाता

Gonda News: श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बहन कोनिका, भूमिका और प्रीति ने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. जितेंद्र बहादुर पाल, प्रो. जयशंकर तिवारी और प्रो. चमन कौर को चंदन तिलक लगाया, मोदक खिलाया और राखी बांधकर उन्हें अध्यात्म-पथ पर चलने की प्रेरणा दी।

मीडिया प्रभारी प्रो. जयशंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में लंबे समय से सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य कर रहे वीरेश्वर जी ने जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्रोध न केवल पाप का मूल है, बल्कि यह व्यक्ति की बुद्धि को भी नष्ट करता है। स्मृति भ्रम, विवेकहीनता और विनाश की शुरुआत इसी से होती है। उन्होंने शास्त्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि दूसरों को दुख देने वाला व्यक्ति स्वयं कभी सुखी नहीं हो सकता, क्योंकि जैसा कर्म हम करते हैं, वैसा ही फल वापस लौटकर आता है।

इस कार्यक्रम के दौरान बहन कोनिका ने उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आत्म-चिंतन और आत्म-ज्ञान पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम सब शुद्ध और बुद्ध आत्माएं हैं, लेकिन देह और भौतिक मोह में फंसकर अपने असली स्वरूप को भूल जाते हैं। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि सच्चा आनंद बाहरी दुनिया में नहीं, बल्कि हमारे भीतर छिपा है और उसे प्राप्त करने के लिए साधना, स्व-अनुशासन और चिंतन आवश्यक है। ब्रह्मकुमारी बहनों के इन विचारों से उपस्थित सभी लोगों को गहरी प्रेरणा मिली।

Gonda Capsule: ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बाँधकर दिया अध्यात्म का संदेश

सिम स्वैपिंग से व्यापारी के खाते से 9.46 लाख की ठगी
Gonda News: नवाबगंज थाना के अकबरपुर निवासी रामचंदर जायसवाल के तीन बैंक खातों से साइबर जालसाजों ने सिम स्वैपिंग के जरिए 9.46 लाख रुपये उड़ा लिए। वे दुबई से लौटे थे और बैंक में जाकर उन्हें ठगी की जानकारी मिली। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने व पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और बैंक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों पर पुलिस की सख्ती
Gonda News: नवाबगंज क्षेत्र में ओवरलोड ईंट ले जा रहे छह ट्रैक्टर-ट्रालियों को पुलिस ने सीज कर दिया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में की गई। पूर्व में भी आईजी अमित पाठक के निर्देश पर ऐसे वाहन सीज किए गए थे, लेकिन दोबारा वही हालात सामने आए। अब सीज वाहनों की रिपोर्ट आरटीओ को भेजी गई है।

मान्यता बिना चल रहे छह स्कूल सील
Gonda News: छपिया ब्लॉक में चल रहे छह अवैध स्कूलों को डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने सील कर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। इन स्कूलों में कक्षा एक से 10 तक 300 से अधिक छात्र पढ़ रहे थे, जबकि इनके पास कोई मान्यता नहीं थी। डीआरवाई स्कूल के संचालक मौके से फरार हो गए। अब दोबारा संचालन पर 10 हजार प्रतिदिन जुर्माना लगेगा।

Gonda Capsule: ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बाँधकर दिया अध्यात्म का संदेश

एसएससी पेपर धांधली के विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन
Gonda News: समाजवादी छात्रसभा ने जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में एलबीएस चौराहे पर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएससी परीक्षा में धांधली और पेपर लीक हो रहे हैं। छात्रों का भविष्य अंधकार में है, और भाजपा सरकार नौकरियों से युवाओं को वंचित कर रही है। प्रदर्शन में कई छात्र नेता शामिल हुए।

मेडिकल कॉलेज परिसर में जलभराव का मंडलायुक्त ने लिया संज्ञान
Gonda News: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोंडा में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य, सीएमएस और इंजीनियरों से जल निकासी की जानकारी ली। उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढें : UP Olympic Association: Ex. IAS राम बहादुर बने Associate Vice President

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

RELATED ARTICLES

Most Popular