संवाददाता
Gonda News. पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली और निजीकरण के खिलाफ शुक्रवार को अटेवा के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी सड़कों पर उतरे। अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला गया और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। गौरव पांडेय व शिवकुमार ने कहा कि निजीकरण युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सतीश पांडेय और आजाद बेग ने स्कूलों के मर्जर को भी गलत बताया। प्रदर्शन में राघवेंद्र तिवारी, स्वाति मलिक, हिमांशु शुक्ला समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

5 लाख किसानों को आज मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि
Gonda News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे जिले के करीब 4.95 लाख किसानों को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। यह रकम खरीफ फसलों की बुवाई में किसानों के लिए मददगार होगी। कृषि विभाग द्वारा पात्र किसानों की सूची पहले ही भारत सरकार को भेजी जा चुकी है। खास बात यह है कि फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले दो लाख किसानों को भी इस बार अंतिम मौका दिया गया है। सभी विकासखंडों, कृषि रक्षा इकाइयों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर पीएम का भाषण सजीव प्रसारित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और खेती को बढ़ावा मिलेगा।
चंडीगढ़ में युवक की मौत से गोंडा गांव में मचा कोहराम
Gonda News परसपुर थाना क्षेत्र के दीनपुरवा निवासी 15 वर्षीय मुन्ना सिंह ने चंडीगढ़ के मोहाली में संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। बीते 29 जून को उसके पिता दिनेश सिंह ने भी आत्महत्या की थी। मुन्ना 24 जुलाई को नौकरी की तलाश में चंडीगढ़ गया था और अकेले एक कमरा लेकर रह रहा था। 29 जुलाई की रात उसने मां से बात की थी, लेकिन अगली सुबह उसका शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव शुक्रवार को गांव पहुंचा, तो माहौल बेहद गमगीन हो गया। परिजन उसकी आत्महत्या का कारण समझ नहीं पा रहे हैं। एक महीने में पिता और बेटे की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
सीओ विवाद पर अधिवक्ताओं का विरोध
Gonda News करनैलगंज के सीओ प्रकरण में अधिवक्ताओं के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र के विरोध में शनिवार को अधिवक्ता सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करेंगे। सिविल बार व बार एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुकदमा वापसी का आदेश आने तक हर शनिवार को विरोध जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही है। बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान न्यायिक कार्यों के साथ ही नोटरी, रजिस्ट्री व बैनामा जैसे कार्य भी बाधित रहेंगे। इससे पहले आंदोलन मुख्यमंत्री के आश्वासन पर स्थगित किया गया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर फिर विरोध शुरू किया गया है।
यह भी पढें : Income Tax Raid से मचा हड़कंप: ITR Refund घोटाले की जांच में जुटी टीम
नकली झुमकी देकर टप्पेबाज ने सराफ से ठग लिया असली सोना
Gonda News परसपुर कस्बे में सराफ मुरली सोनी को नकली झुमकी देकर टप्पेबाज ने असली सोना और नकदी लेकर चंपत हो गया। बाइक सवार युवक ने दुकान से तीन लॉकेट व दो जोड़ी टॉप्स लेने के साथ नकदी भी ली। बाद में झुमकी को जांच के लिए ले जाने पर पता चला कि वह बंधेल (नकली) है। मुरली ने बताया कि झुमकी असली जैसी दिखती थी लेकिन वह शुद्ध सोना नहीं थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण जांच में परेशानी हो रही है, लेकिन बाइक नंबर और आसपास के कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।
किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म में मजदूर गिरफ्तार
Gonda News कौड़िया थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी को अमरोहा से अगवा कर सीतापुर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी 12 जुलाई को घर से लापता हुई थी। जांच में पता चला कि वह अमरोहा रेलवे स्टेशन पर पानी लेने उतरी थी, तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को सीतापुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि मजदूर ने उसे जबरन अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पुतान को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या, चाचा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
Gonda News कौड़िया थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम के दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ 117 पन्नों की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। घटना 28 जून को हुई थी, जब बच्ची आम बीनने बाग गई थी। आरोपी ने नशे की हालत में बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया। बाद में खुद ही शव ढूंढ़ निकालने का नाटक भी किया। पुलिस ने आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। एसपी ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट मंगाकर प्रभावी पैरवी की जाएगी ताकि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके।
यह भी पढें : NISAR उपग्रह मिशन की Commissioning शुरू
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
