Gonda News: 67 अनाथ बच्चों को सौंपा गया ‘बाल सेवा योजना’ का स्वीकृति पत्र

महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए वरदान है यह योजना-डीएम

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना का शुभारंभ लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में इस योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता व संरक्षकों को खोने वाले बच्चों के पालन, पोषण, शिक्षा व संरक्षण हेतु 18 वर्ष की आयु तक चार हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इसके अलावा भी उन्हें अन्य सहायताएं जैसे अटल आवास योजना के तहत बने भवनों में रहकर यदि वह पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें इसकी सुविधा दी जायेगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने की सुविधा दी जायेगी। जनपद में इस योजना के तहत अब तक 67 बच्चों का चयन किया गया है, जिसमें प्रथम चरण में 52 बच्चों को इसका लाभ दिया जायेगा। जबकि द्वितीय चरण में 15 बच्चों को लाभ दिया जायेगा।

एनआईसी सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने पात्र बच्चों को स्वीकृति पत्र सौंपा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन पूरी तरह से उठायेगा। यह बच्चे अपने आपको अकेला न महसूस करें। इनसे संबंधित जो भी सहायता सरकार द्वारा भेजी जा रही है, उसको शीघ्र पूरा करके इन बालकों को मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संरक्षण करने में मददगार साबित होगी और ऐसे बच्चे शिक्षित होकर अपना भविष्य बना सकेगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह को निर्देश दिये कि ऐसे अनाथ एवं संकटग्रस्त बच्चों के सम्बन्ध में निरन्तर जानकारी रखें और उन्हें सभी आवश्यक सेवायें प्रदान करें। उन्होने उपस्थित बच्चों की देखरेख करने वाले संरक्षकों से कहा कि बच्चों के सम्बन्ध में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करें। कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, विधायक सदर के प्रतिनिधि अजय सिंह, समाज सेविका एडवोकेट रुचि मोदी, परिवीक्षा अधिकारी जेपी यादव, मनोज उपाध्याय, दीपक दूबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होंगी CBSE के प्राइवेट छात्रों की परीक्षाएं

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!