संवाददाता
गोण्डा। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में जिले के छात्र भी छात्राओं से पीछे नही रहे हैं। जिले के मनकापुर तहसील के निवासी व जवाहर नवोदय विद्यालय के हाईस्कूल के छात्र सतीश ने परीक्षा में में टॉप करके इसे सिद्ध किया है। सतीश ने हाईस्कूल की परीक्षा 95.4 प्रतिशत अंक लाकर परिवार, स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सतीश को अंग्रेजी में 92, हिन्दी में 97, गणित में 97, विज्ञान में 96 और सामाजिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त हुए हैं। सतीश के पिता ठाकुर प्रसाद यादव बीसीएम ग्रुप की यूनिट मनकापुर चीनी मिल में वरिष्ठ पैन मैन के पद पर कार्यरत हैं, जबकि इनकी माता अनीता यादव कुशल गृहणी हैं। बेटे की सफलता पर अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं। सतीश की सफलता पर इनके शुभ चिंतक सौरभ श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, राणा रंजन, प्रीतम सिंह, शिवकुमार यादव ने शुभकामनाएं देते इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सतीश ने हाईस्कूल की परीक्षा जिले के प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय से अव्वल स्थान में पास किया है। संवाददाता को मेधावी सतीश ने बताया कि अगर सच्ची लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति हो बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए प्रतिदिन अध्धयन आवश्यक है। नियमित छह से सात घंटे पढ़ाई करता था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उल्लेखनीय है कि सतीश शुरुआत से ही मेधावी रहे हैं, जिससे इन्होंने इतनी बड़ी सफलता अर्जित की है। इनकी सफलता से परिवार, रिश्तेदार व क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। सतीश आगे चलकर आई.आई.टी की तैयारी कर सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं। सतीश की सफलता से उनके स्कूल वाले भी काफी खुश दिखाई दिए। सतीश ने आगे बताया कि सतत प्रयास सफलता के द्वार खोलती है।
