Gonda News : हम फिट तो सब फिट, देखो इण्डिया फिट
संवाददाता
गोण्डा। फिट इण्डिया मूवमेन्ट के अन्तर्गत जनपद के सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बास्केट बाल, फुटबाल, बैटमिन्टन व दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फिट इण्डिया के तहत स्वयं सेविकाओं ने साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को अपने आपको फिट रखने के लिये प्रोत्साहित किया तथा नित्य योग करने के लिये भी प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में आने वाले सभी अभिभावक व छात्राओं की स्कैनिंग व आक्सीमीटर से जांच की जाती है तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है। कार्यक्रम अधिकारी डा. नीलम छाबड़ा व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रंजना बन्धु ने स्वयं सेविकाआें को स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ साथ लोगों को भी कोविड-19 से बचाव के लिये जागरूक करने को कहा। इस कार्यक्रम में रुचि, नेहा, पल्लवी, शबाना, संगीता, हर्षिता, मोहिनी, रोली, जोया, ज्योति आदि छात्राआेंं का सहयोग रहा। कर्मचारी संतोष ओर दिनेश ने भी सहयोग किया।