Gonda News : स्वीप कार्यक्रमों के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
संवाददाता
गोण्डा। मतदाता जागरूकता को लेकर जनपद के विद्यालयों स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कौशल विकास मिशन अन्तर्गत संचालित इन्फोटेक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मनकापुर बस स्टॉप में छात्र-छात्राओं ने सुशासन दिवस के अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही जनसामान्य की भी भागीदारी रही। स्वीप प्रभारी/जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्रों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दोहराते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वीप गतिविधियों के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 120 विद्यालयों में स्लोगन प्रतियोगिताएं, अभिभावक द्वारा भरा गया संकल्प पत्र 75, 96 विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताएं, 90 विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, 44 विद्यालयों में नाटक, 89 में क्विज कम्पटीशन, 56 में जिंगल कम्पटीशन, 89 में मतदाता जागरूकता रैली, 49 में हस्ताक्षर अभियान, 64 में निर्वाचक साक्षरता क्लब के गेम्स के साथ-साथ 59 विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई हैं।
यह भी पढ़ें : फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 10 की मौत, कई घायल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310