Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : स्वास्थ्य विभाग से DM नाराज, बड़े अफसरों का वेतन...

Gonda News : स्वास्थ्य विभाग से DM नाराज, बड़े अफसरों का वेतन रोका

डीएम का सख्त निर्देश-अपने तैनाती स्थलों पर रात्रि निवास करें चिकित्सा अधीक्षक

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही सीएमओ, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, डीपीएम, बीपीएम का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं। वह कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यूपी एचएमआईएस हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एनसीडी, एनबीसीपी, आरएनटीसीपी, पीएमएमवीवाई, नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इंसेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति तथा वित्तीय समीक्षा सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें : पटियाला दंगा : कर्फ्यू के बीच इन बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में सर्जनों द्वारा किए जाने वाली सर्जरी एवं महिला अस्पताल में संचालित एसएनसीयू की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करायें तथा अगली डीएचएस की बैठक में इसका प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बभनजोत, झंझरी, मुजेहना, अर्बन गोण्डा तथा वजीरगंज पीछे है। इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान में तरबगंज, मनकापुर, बभनजोत, बेलसर, हलधरमऊ, छपिया और रुपईडीह की परफॉर्मेंस खराब पाई गई। आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग में काजीदेवर, रुपईडीह और नगर क्षेत्र की स्थिति खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने खराब परफॉरमेंस वाले सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह में अपने से संबंधित कार्यक्रमों में प्रगति लाएं अन्यथा उनके द्वारा कठोर एक्शन लिया जाएगा। अंधता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि आंखों की जांच कराने के लिए कैम्प आयोजित कराएं जाएं तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे का वितरण कराया जाय। वहीं बैठक में सीएमओ को को निर्देश देते हुए कहा कि कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डॉक्टर आरएस केसरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी सिंह, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा. एसके रावत, सीएमएस महिला अस्पताल डा. सुषमा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, डीपीओ मनोज कुमार, डीसीपीएम डा आरपी सिंह सहित डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के अधिकारी एवं समस्त सीएचसी अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम समाज की शादियों में डीजे, बैंड पर लगा प्रतिबंध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular