Gonda News : स्कूल चलो जागरूकता रैली को सांसद ने दिखाई हरी झण्डी

संवाददाता

नवाबगंज, गोण्डा। क्षेत्र के विश्नोहरपुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो जागरूकता रैली की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना, योग, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हर एक प्राथमिक विद्यालयों से जुड़े पढ़े-लिखे और सफल व्यक्तियों और उनके उपलब्धियों की एक सूची बनाकर बोर्ड लगाया जाए। इससे प्राइमरी स्कूल के बच्चों के मन में होने वाली हीन भावना होगी और उनमें पढ़ने के लिए लालसा पैदा होगी। इस अभियान से जुड़कर ’सबको शिक्षा’ के संकल्प को पूर्ण करने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि वास्तव में, शिक्षा ही प्रत्येक नागरिक को सही दिशा दे सकती है। शिक्षा हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की आधार शिला खड़ी कर सकती है। जब ’व्यक्ति’ सक्षम होगा, तो ’समाज’ सक्षम होगा और जब समाज सक्षम होगा, तब ’राष्ट्र’ स्वयं ही सशक्त होता हुआ दिखाई देगा। आज मोदी और योगी सरकार के मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदल दी गई है। समाज के गरीब वर्ग के जो बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए थे, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। अब गरीब के बच्चे परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। आजादी के लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत कुछ विद्यालयों ने तो अच्छा काम किया है, लेकिन कुछ विद्यालयों की स्थिति अभी भी दयनीय बनी हुई है। ऐसे विद्यालय अपनी छवि को सुधारें। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पाण्डेय, प्रधान नकछेद, सुशील पाण्डेय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवाबगंज, राम उदार वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सतीश सिंह गोण्डा सदर विधायक प्रतिनिधि, परम हंस सिंह, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी प्रधानाध्यापक विश्नोहरपुर द्वितीय, पंकज पाठक प्रधानध्यापक कंपोजिट विद्यालय विश्नोहरपुर, एआरपी राम सुंदर प्रजापति, रानू पाठक सहायक अध्यापक, विशाल सिंह सहायक अध्यापक, रश्मि सिंह, सीमा परवीन, पूजा, ममता, राज कुमार पाण्डेय, सविता नन्दन मिश्रा, सभी प्रधानाध्यापक, अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : खनन विवाद में बढ़ सकती हैं सीएम की मुश्किलें

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!