Gonda News : स्कूल चलो अभियान की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

संवाददाता

गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह टॉमसन इंटर कॉलेज से शैक्षिक सत्र 2022-23 का शुभारंभ किए जाने हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के इंटर कॉलेज तथा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही जीवन में परिवर्तन व आगे बढ़ने का आधार है। उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए अभिभावकों व शिक्षकों से अपील किया कि स्कूल आने लायक बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें, तथा शिक्षक शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए लगातार प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। वहीं स्कूल चलो अभियान की रैली के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में शिक्षा के प्रति शिक्षक एवं अभिभावकों से कहा कि स्कूल आने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाय। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ पांडेय व इरफान मोईन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव, राम खेलावन, उपेंद्र त्रिपाठी, अश्विनी गुप्ता, अजय त्रिपाठी, जिला समन्वयक गणेश गुप्ता, विनोद जयसवाल, हरि गोविंद एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, जनपदीय अध्यक्ष अशोक पांडेय, किरण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!