Gonda News : सोशल डिस्टेंसिंंग के साथ आयोजित होगा स्वाधीनता दिवस

स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

संवाददाता

गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समोराह के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में जिलाधिकारी डा नितिन बंसल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किया जाएगा। सभी जगहों पर सुबह 09 बजे ध्वजारोहण होगा। भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं आयोजित होगें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, वाद-विवाद र्प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर ही होगा। मंच लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ तथा नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं व प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई करा दें। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण वे सोशल मीडिया या अन्य किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से कराएं जिससे भीड़ एकत्रित न हों और सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ कार्यक्रम आयोजित हो सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से होगा। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा. मधु गैरोला, एडीएम राकेश सिंह, एएसपी महेन्द्र कुमार, एसडीएम कुलदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, जेल अधीक्षक शशिकान्त सिंह यादव, एआरटीओ प्रशासन संजीव सिंह, श्रम र्प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन, नाजिर सुनील कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!