Gonda News : सोमवार को जिले में पहुंची 32 हजार बोरी यूरिया

खाद की कोई कमी नहीं, भण्डारण न करें किसान : जिला कृषि अधिकारी

संवाददाता

गोण्डा। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया है कि सोमवार को जनपद में 32 हजार बोरी यूरिया की खेप प्राप्त हुई है तथा अब तक जिले में 80 हजार बोरी यूरिया (3600टन) यूरिया आ चुकी है। सोमवार को प्राप्त यूरिया की खेप को प्राइवेट दुकानदारों को दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि अगले एक दो दिन में और रैक आने वाली है। उन्होंने बताया है कि यूरिया का ठीक ढंग से वितरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु सभी सोसाइटियों पर और न्याय पंचायतवार कृषि विभाग के एक-एक कर्मी की ड्यूटी भी लगा दी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यूरिया निर्धारित मूल्य 266.50 रुपए की दर से पीओएस मशीन के माध्यम से ही बिक्री की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई सोसाइटी या दुकानदार ओवर रेटिंग या बिना पीओएस मशीन के बिक्री करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियिम की सुसंगत धारओं में तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने किसान बन्धुओं से अपील भी की है कि वे धैर्य बनाए रखें और बेवजह खाद डम्प न करें तथा जरूरत के मुताबिक ही खाद खरीदें।

error: Content is protected !!