Gonda News : सीडीओ ने ब्लाकों में किया विकास योजनाओं की समीक्षा
प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने इटियाथोक विकास खंड के विकास कार्यो की समीक्षा की और मौजूद प्रधानों व सचिवां को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायतों में स्थित जलाशयों को आदर्श जलाशय के रूप में विकसित करें। साथ ही वहा पर लोगों को बैठने के लिए बेंच, किनारे किनारे हरे-भरे छायादार पौधों को भी लगवाएं। त्रिपाठी ने मनवर नदी पर मनरेगा योजना के तहत पुनरुद्धार कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने समुदायिक शौचालय, मिशन कायाकल्प आदि विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की और बचे हुए शौचालयो को जल्द पूर्ण करवाने के लिए ग्राम प्रधानो व सचिवो को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने शासन द्वारा संचालित अनेक लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और उपस्थित ग्राम प्रधानों को उक्त कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने अभिलेखों को दुरुस्त रखने पर खास बल दिया और कहा कि सौपे गए कार्यो में की गई लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जावेगी। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अजीत मिश्र, एडीओ आईएसबी विकास मिश्र, एडीओ पंचायत केके तिवारी, एपीओ संजय पाल सहित शमीम, विजय कुमार, महेश सैनी, अंकिता जायसवाल, नरेंद्र दुबे, धीरेंद्र तिवारी, सरोज चतुर्वेदी, सहज राम तिवारी, विनय शुक्ल, चन्दन तिवारी आदि मौजूद रहे।
सीडीओ ने मुजेहना में किया शिलान्यास
इससे पूर्व सीडीओ ने मुजेहना ब्लॉक पहुंचकर ब्लॉक परिसर में ही मनरेगा योजना के तहत बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया और उसके बगल में एक पौधे का रोपण भी किया। सरयू सभागार में सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी गण, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप लोग मनरेगा योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराएं। त्रिपाठी ने बताया कि मनवर नदी पर मनरेगा योजना के तहत पुनरुद्धार कार्यक्रम 50 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी जल्दी से जल्दी आप लोग पूरा कराएं। इस अवसर पर डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र राम प्रजापति, एडीओ आईएसबी सीतापति राम मिश्र, प्रभारी एडीओ पंचायत दिलीप कुमार उपाध्याय, तकनीकी सहायक गण, समस्त ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी गण, ग्राम प्रधान गण, रोजगार सेवक गण चंद्रेश कुमार उर्फ फूल बाबू तिवारी, रंगनाथ शुक्ला उर्फ़ गुड्डू शुक्ला सहित ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।