Gonda News : सीडीओ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले कई कर्मचारी
सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करके कार्रवाई किए जाने का निर्देश
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को पूर्वान्ह विकास भवन में स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित मिले।
यह जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि कार्मिक उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के समय अशोक कुमार लेखाकार, शिव बिहारी सिंह वरिष्ठ सहायक, दिनेश राय श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक स्टेनो, रोहित कुमार वरिष्ठ सहायक, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, अमित गुप्ता कनिष्ठ सहायक एवं सचिव साहू कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपेक्षित कार्यवाही करने एवं अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के समय श्रीमती श्यामादेवी, रानी सिंह पत्रवाहक, रामपाल व अनिरूद्ध कुमार (सम्बद्ध सफाई कर्मी) अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपेक्षित कार्यवाही करने एवं अधीनस्थ कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया। कार्यालय के सभी कक्षों में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण किया गया। सभी कक्षों में काफी गन्दगी पायी गई तथा कुछ कक्षों में मेज के नीचे व अलमारी के ऊपर पुराने अभिलेख पत्रावलियां अस्त व्यस्त हालत में रखी हुई पायी गई। यहां पर कार्यालय कक्ष के बगल बरामदे में परदा लगाकर स्टोर बनाया पाया गया, जिसमें पुराने व टूटे हुये फर्नीचर तथा काफी संख्या में आलमारी रखे हुये मिले। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक अभियान चलाकर सभी अलमारियों में रखे पुराने अभिलेखों की इन्वेन्ट्री तैयार कराकर पुराने अभिलेखों की नियमानुसार बीडिंग कराकर उसे निष्प्रोज्य कराने की कार्यवाही की जाय। यह भी निर्देश दिये गये कि सभी कक्षों के दरवाजे व खिड़कियों पर नया परदे आदि लगाकर कार्यालय को स्वच्छ व सुव्यवस्थित ढंग से बनाया जाय।