Gonda News : सावन मास में घरों पर हर जलाभिषेक की अपील
रमेश पाण्डेय
मनकापुर, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा करौंहामान के समीप प्राचीन शिव मंदिर करौंहानाथ परिसर में सावन मास में शिव जलाभिषेक हेतु एक बैठक की गयी। बैठक में प्रभारी निरीक्षक सहित मंदिर के व्यवस्थापक जनार्दन प्रसाद पाठक, कैलाश तिवारी, दिनेश शर्मा आदि सहित दर्जनों जिम्मेदार व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिव मंदिर के व्यवस्थापक एवं पुजारियों द्वारा सोमवार से शुरू हो रहे शिव जलाभिषेक भक्त घरों पर ही करें। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मंदिर में जलाभिषेक हेतु मनाही की गयी है। पाठक ने बताया कि समस्त क्षेत्रीय शिव भक्तों से निवेदन एंव आग्रह किया गया है कि मंदिर में न आकर अपने घरों पर ही शिव जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करें। जिससे दैहिक दूरी व बढ़ते संक्रमण से जनता को बचाया जा सके। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक सहित हल्का प्रभारी द्वारा आमजन से आगामी सोमवार से शुरू शिव जलाभिषेक घरों पर ही करने की अपील की है। बता दें कि यह शिव मन्दिर मनकापुर राजघराने के अधीन है। पूर्व प्रदेश सरकार में कैबिनेट कृषि एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री राजा आनंद सिंह द्वारा इस शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था।