जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता व लोकतंत्र सेनानी रविचन्द्र त्रिपाठी 478 मत पाकर सातवीं बार अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी महराज कुमार श्रीवास्तव को 32 मतों से पराजित किया। श्रीवास्तव को 446 मत प्राप्त हुए हैं। युवा अधिवक्ता रितेश कुमार यादव महामंत्री निर्वाचित घोषित किए गए हैं। शुक्रवार को सम्पन्न हुए बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना देर रात पूरी हो गई। चुनाव में करीब डेढ़ हजार अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें रवि चन्द्र त्रिपाठी को 478, महराज कुमार श्रीवास्तव को 446, उपेन्द्र कुमार मिश्र को 246, राजेन्द्र त्रिपाठी को 154, राम बुझारत द्विवेदी को 57, दिनेश श्रीवास्तव को 25 तथा दिनेश कुमार मौर्य को 16 मत प्राप्त हुए। बताया जाता है कि 13 अधिवक्ताओं ने नोटा का प्रयोग किया। संघ के महामंत्री पद पर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी युवा अधिवक्ता रितेश यादव निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र शुक्ला तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गौरी शंकर चतुर्वेदी निर्वाचित घोषित किए गए हैं।


यह भी पढ़ें : क्यों और कहां पर किया था मां सीता ने श्राद्ध कर्म?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
