Gonda News: सांसारिक मोह माया के रहते प्रभु से मिलन संभव नहीं-पं. राधेश्याम शास्त्री
श्री राम जानकी धर्मशाला में जुगल किशोर अग्रवाल की स्मृति में आयोजित कथा का छठवां दिन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। भगवान श्रीकृष्ण से व्यक्ति का मिलन तब संभव है, जव सांसारिक माया मोह से मुक्त होकर वह उनके प्रेम में लीन हो जाय। जब तक हम प्रभु के समक्ष अपने को पूर्ण रूपेण समर्पित नहीं कर देंगे, तब तक उसकी कृपा होने वाली नहीं। यह बात वृन्दावन धाम के ख्यातिलब्ध कथाकार पंडित राधेश्याम शास्त्री ने स्व. जुगल किशोर अग्रवाल की पावन स्मृति में रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के छठवें दिन श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति मात्र कुछ वर्षों के लिए इस संसार में आता है किन्तु यहां आकर वह स्वामी बन जाता है। हमें इस संसार में रहते हुए मालिक नहीं, मुनीम बनना चाहिए। यदि हम ऐसा कर सकें तो किसी प्रकार का तनाव नहीं रहेगा। व्यास पीठ ने कहा कि यदि बांके बिहारी का संग मिल जाय, तो बैकुण्ठ की भी इच्छा नहीं होती है। जब हम धन, सम्पत्ति, संतान, नाम की इच्छा त्याग दें तो भगवत की प्राप्ति हो जाएगी। रासलीला की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिता और पुत्री के बीच पवित्र प्रेम होता है, उसी तरह कृष्ण और गोपियों के बीच पवित्र प्रेम है। दोष देखने वालों का है। उन्होंने कहा कि नारी का धर्म है कि किसी भी परिस्थिति में अपने पति का त्याग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना वियोग के प्रेम नहीं होगा। कन्हैया रोने से मिलता है। धन पैसा आदि से नहीं मिलेगा। मां का प्यार एकतरफा है, जब तक बेटा घर लौटकर आता नहीं, माता सोती नहीं है। इससे पूर्व पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री ने गोपी उद्धव संवाद से कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि भागवत की कथा सुनकर यदि भाव न पैदा हो तो कथा सुनना व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण का चिंतन करना ही युगल गीत का भाव है। जीवन में कभी भी मां-बाप का अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि यह व्यक्ति को नर्कगामी बना देता है। शास्त्री जी ने कहा कि कंस वध के समय भगवान श्रीकृष्ण ने सबसे पहले उसके बाल इसलिए पकड़े क्योंकि उसने भी देवकी मां के बाल पकड़े थे। उन्होंने कहा कि धृतराष्ट्र मोह का प्रतीक है तो दुर्योधन लोभ का प्रतीक है। इस मौके पर स्व. अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज अग्रवाल, पुत्र अनुपम अग्रवाल, पुत्रबधू रश्मि अग्रवाल, अनिल मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद गाडिया, केके श्रीवास्तव एडवोकेट, राजा बाबू गुप्ता, डा. एचडी अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, छवि अग्रवाल, परी अग्रवाल, आकृति अग्रवाल, अंशू अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल पिण्टू, संजय अग्रवाल, विक्रम जी, कृष्णा गोयल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अदालत से दोषी ठहराए जाने तक व्यक्ति दोषी नहीं, केवल आरोपी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310