Gonda News : सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को किया सम्मानित

संवाददाता

गोण्डा। मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने का सिलसिला कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कोरोना काल में भी जारी रखा। अपने पैतृक गांव नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिश्नोहरपुर में इंडोर स्टेडियम के आवासीय परिसर में 80 टापर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अंकों के आधार प्रत्येक ब्लाक से दसवीं और बारहवीं के दस दस छात्रों की सूची तैयार की गई थी। सम्मानित होने वालों में नवाबगंज, वजीरगंज, तरबगंज ब्लाक और नवाबगंज नगर के प्रतिभावान शामिल रहे।
स्टेडियम में दैहिक दूरी के साथ आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते सांसद ने छात्रों को दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य का निर्धारण करने और उसके प्राप्ति तक पूरी संलग्नता और समर्पण के साथ परिश्रम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा की जीवन मे पाने के लिए हर क्षेत्र मे अवसर उपलब्ध है पर उसे पाने की कीमत भी निर्धारित है। आप अपने कठिन मेहनत से जितना ज्यादा कीमत चुकायेगें उसका नतीज उतनी ही अच्छा ओहदे के रूप मे हासिल करेंगे। उन्होंने स्वच्छता, स्वस्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, संस्कार और युवाओं के समाजिक दायित्व और कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला। सभी सम्मानित होने छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, नकद धनराशि के साथ ही कोरोना संक्रमण से हिफाजत के लिए मास्क भी प्रदान किया गया। चेयरमैन डा सत्येन्द्र सिंह, प्राचार्य डॉ. अजय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह, डॉ. नवीन सिंह, रंजीत सिंह, जेडी सिंह, अरविंद सिंह, प्रधान किंधौरा बबलू सिंह, सतीश सिंह, पिकंल सिंह, सोनू सिंह, आशीष कुमार, शिवम, शुभम् और शान निषाद रहे।

error: Content is protected !!