Gonda News : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज थाने की पुलिस ने नगर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो दर्जन से अधिक ऐसे लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जो माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। वह भी पुलिस के राडार पर हैं। उनकी सघन निगरानी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर क्षेत्र में कर्बला और इमाम चौक की भूमि विवाद को लेकर भ्रांतियां पैदा की जा रही है। शुक्रवार को इस सिलसिले में एक पत्र जगह-जगह धार्मिक स्थलों एवं एक समुदाय विशेष की बस्तियों में बांटा गया, और एकजुट होकर नमाज के बाद मीटिंग करने के संबंध में था। भारी संख्या में लोग एकत्र भी हो गए। इसकी भनक पुलिस और प्रशासन को लगी। पुलिस ने बैठक आयोजित करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जमानत का प्रावधान नहीं है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि करीब दो दर्जन अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा चुका है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : किशोर से दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायाधीश और डिप्टी एसपी निलंबित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310