05 नवम्बर को सड़क हादसे में हुए थे जख्मी
संवाददाता
गोण्डा। दीपावली के अगले दिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते गोण्डा-बहराइच मार्ग पर एक सड़क हादसे के शिकार हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार व हिन्दुस्तान डेली न्यूज के सम्पादक जानकी शरण द्विवेदी ने सवा महीने के बाद मंगलवार को कम्प्यूटर का माउस सम्हाला। इस बीच दाहिने हाथ की कलाई में फ्रेक्चर के कारण वह डाक्टर के परामर्श पर घर पर ही आराम कर रहे थे।
बताते चलें कि बीते पांच नवम्बर को वह गोण्डा-बहराइच राजमार्ग पर आर्यनगर कस्बे से करीब एक किमी पहले वह अपनी 75 वर्षीय मां के साथ उस समय अपना हाथ-पैरा तोड़वा बैठे थे, जब सरयू नहर खण्ड द्वारा बनाए गए पुल के अधूरे एप्रोच के पत्थरों पर उनकी बाइक फिसल गई थी। ग्रामीणों की सहायता से उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आर्यनगर ले लाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एक्सरे में उनके हाथ और पैर की हड्डी में फ्रेक्चर पाया गया। चिकित्सकों ने प्लास्टर चढ़ाकर सवा महीने तक आराम करने का सलाह दिया। पीएचसी आर्यनगर के कर्मचारी बताते हैं कि इस स्थान पर सप्ताह में एक-दो हादसे होते रहते हैं, किन्तु विभाग लापरवाह बना रहा। बाद में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की चेतावनी देने के बाद विभाग द्वारा अधूरे पड़े एप्रोच की पेंटिंग कराई गई।

सोमवार को प्लास्टर कटने के बाद मंगलवार को बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर उन्होंने फिर से कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि अभी करीब एक पखवारा के आसपास कलाई मजबूत होने तक जरूरी खबरें ही पोस्ट की जा सकेंगी। उम्मीद है हिन्दुस्तान डेली न्यूज को अपने पाठकों का स्नेह पूर्ववत मिलता रहेगा।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
