Gonda News : सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को किया गया सम्मानित

पूर्व प्रधानाध्यापक नंद कुमार तिवारी प्रति वर्ष पिता की याद में करते हैं कार्यक्रम

संवाददाता

कटरा बाजार, गोण्डा। शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। वह अपने दिल में पहले से ही मौजूद सेवा भावना से हमेशा कुछ न कुछ नयी पहल करता रहता है, जिससे समाज को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विकास खंड कटरा बाजार के एक ऐसे ही सेवानिवृत्त शिक्षक नंद कुमार तिवारी ने छात्रों में प्रतिभा जागृत करने के लिए अपने स्व. पिता बद्री नाथ तिवारी के पुण्य स्मृति में विगत तीन वर्षों से पूर्व माध्यिमिक विद्यालय वीर पुर के कक्षा आठ के छात्र व छात्राओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में बुधवार को स्वर्गीय पं. बद्रीनाथ तिवारी के स्मृति में मेधावी छात्र सम्मान समारोह सामाजिक दूरी बनाते हुए व मास्क लगाकर आयोजित किया गया। मेधावियों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज हमारे लिए परम् संतोष का पल है कि हम तीसरे वर्ष भी होनहार छात्रों के लिए उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि तमाम कॉन्वेंट विद्यालयों से बेहतर बच्चे सरकारी स्कूलों में आते हैं व अच्छा प्रदर्शन कर चले जाते हैं। मगर विद्यालय व बच्चों को पता नहीं चल पाता कि उनके किन साथियों ने कैसा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से हमारी यह इच्छा थी कि होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ करना चाहिए। इसी को लेकर स्वर्गीय धर्मात्मा पिता बद्री नाथ तिवारी की स्मृति में लगातार तीसरे वर्ष भी मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर शिक्षा के महान संकल्प प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। श्री तिवारी ने कहा कि मेधावी छात्रों को प्रत्येक वर्ष प्रोत्साहन देकर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व शिक्षक नन्द कुमार तिवारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीरपुर के कक्षा आठ के वर्ष 2019-20 के वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले बालक वर्ग के प्रथम रूपेश मिश्र व बालिका वर्ग के प्रथम कु. शशि दूबे को एक हजार रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पर रहे शिवम पाण्डेय व सोनी देवी को 750 रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र व तृतीय स्थान पर रहे रूप चंद्र व खुशबू देवी को 500 रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अर्जुन प्रसाद तिवारी, प्रधानाध्यापक राम चन्द्र तिवारी, महेश्वर बक्स सिंह, शरद शुक्ल, योगेंद्र नाथ तिवारी, प्रभाकर तिवारी, शिव प्रसाद दूबे, रामजी तिवारी, जितेंद्र तिवारी, राम कृष्ण मिश्र, जुबेर अहमद सहित छात्र-छात्रायें, अभिभावक व शिक्षक गण उपस्थित रहे। स्मृतिशेष पं. बद्री नाथ तिवारी मेधावी छात्र सम्मान समारोह के कार्यक्रम में आये अभिभावकों शिव प्रसाद दूबे, बाल्मीकि मिश्र, राम किशोर मिश्र, कन्हैया लाल, रेवती रमण आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायक हैं। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।

error: Content is protected !!