Gonda News : सरस महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित
प्रेम नारायण मिश्र
धानेपुर गोण्डा। मुजेहना विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट में सरस महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन आज शनिवार को किया गया। इस दौरान समूह के पदाधिकारियो व सदस्यों ने भाग लिया। स्वयं सहायता समूह की बैठक में में आदर्श सद्भावना समिति उत्तर प्रदेश के प्रबंधक दिलीप शुक्ला ने उपस्थित होकर बैठक को नियमित करने, प्रतिमाह बचत करने एवं बचत खाते में जमा करने तथा समूह के आय के लिए सभी सदस्यों से एक स्वर से कहा कि अब हमें उच्चाधिकारियों से मिलकर कोई रोजगार करने के लिए सलाह लेना चाहिए। बैठक में दीपा, आरती, शांति, उर्मिला, जरीना, प्रियंका, मंजू, सुमित्रा, कुसुम, सुमन के अतिरिक्त सहयोग के लिए क्षेत्रीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मीरा शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता बेला प्रताप व मजदूर नेता राजबहादुर आदि लोग उपस्थित रहे।