Gonda News : समाजसेवी की मदद के लिए आगे आया ‘युवा सोच’
संवाददाता
गोण्डा। युवा सोच के संस्थापक अनिल सिंह ने एक समाजसेवी के बीमारी की दशा में सहयोग के लिए आगे हाथ ब़ढ़ाया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति ने नौकरी के दौरान तकरीबन अपनी आधी कमाई समाजसेवा में खर्च कर दिया। उम्र के 50वें बसंत तक उन्होंने 50 से अधिक बार रक्तदान किया तथा आर्थिक तौर पर जरूरत मंदों के निगहबान बने रहे। सेवानिवृत्ति के बाद तीन बेटियों की शादी की और बुढ़ापे के लिए एक छोटा सा घर बना सके। उनके दोनों बेटे प्राइवेट नौकरी में थे, जिन्हें पिछले मार्च माह में कोरोना संकट के बाद बेरोजगारी का उपहार मिल गया। अनिल सिंह ने बताया कि पूरी जिंदगी दूसरां की मदद करने वाले सिद्दीकी साहब पिछले कुछ महीनों से बीमार हैं। उनका परिवार अब तक 80 हजार के कर्ज में डूब चुका है, जबकि अस्पताल द्वारा आने वाले ऑपरेशन का खर्च तीन लाख रुपए बताया गया है। अनिल सिंह को इस सम्बंध में जानकारी होने पर उन्होने तुरंत उनके बेटे को फोन करके हालचाल जाना और हॉस्पिटल मे डॉक्टर सें बात करके उनके इलाज का समुचित प्रबंध कराया। उन्होंने उनके बेटे के खाते में कुछ पैसा ट्रांसफर किया है। साथ ही सक्षम लोगों से अपील किया है कि वे ऐसे व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएं, जिसने सम्पूर्ण जीवन दूसरों की मदद की। विस्तृत जानकारी के लिए अनिल सिंह के मोबाइल नम्बर 9044422842 पर सम्पर्क किया जा सकता है।