Gonda News: संगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक ऐसे बनवाएं ई-श्रम कार्ड
संवाददाता
गोण्डा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों से अपील की है कि वे भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन हेतु बनाए गए ‘ई-श्रम डाट जीओवी डाट इन’ पोर्टल पर पंजीयन कर ई-श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिक स्वयं या वेब के माध्यम से पंजीयन करा सकता है। श्रमिक ईएसआईसी या ईपीएफओ (कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा) या (कर्मचारी प्रोविडेंट फंड) से आच्छादित नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पंजीयन पूर्णतया निःशुल्क है। प्रत्येक पंजीयन पर बेब को सरकार की तरफ से 20 रुपए प्राप्त हो रहा है। पात्रता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेतिहर मजदूर, धोबी, दर्जी जैसै 156 प्रकार के कार्य करने वाले सभी कामगार इस कार्ड को बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्ड बनवाने वाले मजदूरों को 02 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में ईश्रम कार्ड धारकों का आरोग्य गोल्डन कार्ड भी बनेगा। उन्होंने अपील की है कि ई-श्रम कार्ड के बारे में अपने गांव में सबको बताएं और गांव के असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को ईश्रम कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें। गांव में या गांव के पास स्थित बेब संचालक को बुला कर गांव में कैंप का आयोजन करें। सरकार ने प्रत्येक जिले को 31 दिसम्बर तक 8 लाख 89 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें श्रमिकों की सहभागिता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस संबंध में आप किसी भी जानकारी या सहायता के लिये श्रम विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा भारत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310