Gonda News : शौच करने घर से निकली महिला की ट्रेन से कटकर मौत
संवाददाता
मोतीगंज, गोण्डा। गोण्डा-बस्ती रेल खण्ड पर मोती गंज व बरुआचक रेलवे स्टेशनों के मध्य सिसवरिया गांव में आज सुबह शौच के बाद घर लौट रही एक महिला की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव निवासी शाहिद अली की पत्नी मोमिना खातून (27) शुक्रवार की सुबह घर से रेल लाइन के दूसरी तरफ शौच के लिए गई थी। लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज सुबह कोहरा होने के कारण संभवतः यह हादसा हुआ। नायब तहसीलदार इवेन्द्र कुमार की मौजूदगी में लाश को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।