जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य बीआरसी पर तैनात प्रशिक्षित कम्यूटर ऑपरेटर्स की जगह शिक्षकों से कराए जाने में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में एक मांग पत्र महानिदेशक स्कूली शिक्षा को भेजा गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा जारी विभिन्न आदेशों के क्रम में प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग अपलोडिंग का कार्य प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों से कराए जाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है, जबकिं इस तरह के जटिल तकनीकी कार्य हेतु बीआरसी पर प्रशिक्षित कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने बताया कि डाटा फीडिंग हेतु परिषदीय विद्यालयों में न तो कम्प्यूटर, टेबलेट जैसे आवश्यक उपकरण हैं और न ही अधिकांश शिक्षक डाटा फीडिंग जैसे जटिल कार्य को कर पाने में सक्षम हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षक प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग, अपलोडिंग करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी दशा में डाटा फीडिंग का कार्य साधन विहीन व अप्रशिक्षित प्रधानाध्यापकों प्रभारी प्रधानाध्यापकों से न कराकर बीआरसी पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर्स से कराया जाए, जिससे शिक्षक अपने मूल दायित्व पठन-पाठन को पूर्ण मनोयोग से कर सकें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी, महामंत्री भगवती सिंह, संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह उपस्थित रहे। यह जानकारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्र ने दी।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने रद्द की कांवड़ यात्रा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
