Gonda News : शहर के ताज़ियादारों ने डीएम को सौंपा मांग पत्र
विकास सोनी
गोण्डा। शहर के ताजियादारों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें ताजिया के सम्बंध में जिलाधिकारी से स्पष्ट गाइड लाइन जारी करने की मांग की है। मांग पत्र में कहा गया कि हाल ही में आई पुलिस मुख्यालय से गाइड लाइन विवादों में घिरी हुई है। इसे लेकर शिया सुन्नी के तमाम उलेमाओं व ताज़ियादारों द्वारा विरोध जताया गया है। सरकार की तरफ से दूसरी गाइड लाइन जारी करने की मांग की गई है, किन्तु अभी तक इस सम्बंध में कोई स्पष्ट गाईड लाइन ताज़ियादारां तक नहीं पहुँच पाई है। कुछ ताज़ियादार ताज़िया भी ला चुके हैं। सभी ताजिया़दारों को तैयारियां भी करनी हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी शांति समितियों की बैठक करके मोहर्रम का जुलूस न निकालने को कह रहा है। प्रदेश सरकार की गाईड लाइन में कहा गया है कि सभी धार्मिक कार्यक्रमों में 50 व्यक्तियों की छूट है। दो दिन पहले शिया समुदाय के बड़े आलिम जनाब कल्बे जव्वाद साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है, जिसमे उन्होंने बताया कि 50 व्यक्तियों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत ताज़िया रखने की अनुमति दी गई है। हम सब चाहते हैं कि सारी बातों को स्पष्ट करके जनपद वासियों को सूचित किया जाए कि मोहर्रम के समस्त कार्यक्रमों की क्या व्यवस्था रहेगी। मांग पत्र में कहा गया है कि मोहर्रम को लेकर लाइट, पानी व साफ सफाई के लिए सम्बंधित को निर्देश जारी किया जाए। इस मौके पर सैयद सलमान वारसी, रहमान वारसी, अब्दुल वहीद, फारूक अली, गुड्डू वारसी, पप्पू वारसी, हाफिज निजाम आदि ताज़ियादार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : कोरोना के हर वेरिएंट पर कारगर होगी यह सुपर वैक्सीन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310