Gonda News : वृद्धाश्रम में मनाया गया लॉयन नरेंद्र सिंह चावला का जन्म दिन

आवास विकास के प्रेरणा पार्क में किया गया पौधरोपण

संवाददाता

गोण्डा। लायंस क्लब गोंडा अवध की टीम ने अपने सबसे वरिष्ठ सदस्य एवं क्लब के निदेशक लायन नरेंद्र सिंह चावला का जन्मदिन वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्ध जनों के साथ भोजन कराकर एवं फल वितरण कर मनाया। इस अवसर पर सभी वृद्ध जनों का क्लब के सदस्यों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उसके पश्चात आवास विकास के प्रेरणा पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक पौधे लगाए गए एवं वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित क्लब के निदेशक लॉयन दिलीप सिंह ने कहा कि सभी क्लब सदस्यों एवं समाज के अन्य लोगों को भी अपना जन्मदिन एवं अन्य अवसरों को वृद्ध आश्रम अथवा अनाथ आश्रम में जाकर मनाना चाहिए। इससे इन आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों को पारिवारिक सुख की अनुभूति होती है। क्लब के अध्यक्ष लॉयन मनीष दुबे ने कहा की आज के समय में वृक्षारोपण से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। सचिव लायन अनिल अग्रवाल ने कहा कि वृद्ध आश्रम में किए गए किसी भी सेवा कार्य से अत्यंत सुख एवं शांति की अनुभूति होती है। इस अवसर पर जोन चैयरमैन लायन राजेश जयसवाल, लॉयन सुनील नेवटिया, लायन विवेक लोहिया,लायन आरपी सिंह तोमर, लायन रमेश सिंह, लायन दिनेश मिश्रा, लायन हरिकेश मिश्रा, लॉयन आलोक कुमार सिन्हा, लायन सुमित अग्रवाल एवं उदय गुप्ता आदि मौजूद रहे। प्रेरणा पार्क समिति के सदस्य गण व कॉलोनी निवासी राजू सहारा, ओपी मिश्रा, डीएस शुक्ला, एचएन पाण्डे, डॉ नितिन गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव ने भी वृक्षारोपण कर सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायन अखिलेश श्रीवास्तव ने सभी क्लब सदस्यों एवं अन्य गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!