Gonda News : विहिप ने प्रखंड हलधरमऊ में किया दायित्व निर्धारण

संवाददाता

बालपुर बाजार, गोण्डा। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड हलधरमऊ के बालपुर बाजार में स्थित महामृत्युंजय आश्रम में आयोजित विहिप स्थापना दिवस कार्यक्रम में नये कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा। मुख्य अतिथि के रूप में अवध प्रांत के सह मंत्री गोविंद शाह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री दिवाकर सोमानी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगम लाल मोदनवाल व संचालन डॉ. सुरेश चंद्र तिवारी ने की। इस अवसर पर गोविंद शाह ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना एवं उसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं संगठन के माध्यम से राष्ट्र एवं समाज को जागृत करने का तरीका भी बताया। शाह ने प्रखंड के संगठन की मजबूती के लिए नये लोगों को दायित्व भी सौपें, जिसमें पंडित नीरज माधवाचार्य को धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, शिव प्रसाद तिवारी को गौ रक्षा प्रमुख, सत्यम जयसवाल को सह मंत्री, विनोद जयसवाल एवं दिनेश तिवारी को बजरंग दल का सहसंयोजक, रजनीश सागर को सेवा प्रमुख एवं ओमप्रकाश तिवारी को अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख बनाया गया, जहां इनके मनोनयन पर प्रखंड उपाध्यक्ष लाल जी शुक्ला, मंत्री राजू भारती, संयोजक सुरेश सिंह, सुधीर ओझा, सीपी जयसवाल, माधव राज, अविनाश तिवारी, श्याम जी गोस्वामी, चक्रेश माधव मिश्रा, अजीत गोस्वामी, अमित सोमानी आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया एवं उक्त पदाधिकारियों के माध्यम से संगठन घर घर पहुंचेगा, ऐसी कामना की।

error: Content is protected !!