Gonda News : विहिप ने पूरे जिले में मनाया स्थापना दिवस
संवाददाता
गोण्डा। विश्व हिंदू परिषद ने जिले के पालक एवं प्रांत के सहमंत्री गोविंद शाह एवं विभाग अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में एक साथ स्थापना दिवस बनाया। जिस प्रकार द्वापर युग में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन धर्म के उत्थान के लिए भगवान कृष्ण अवतरित हुए, उसी प्रकार कलियुग में धर्म के उत्थान के लिए सन् 1964 में संदीपनी साधनालय, पवई, मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद का गठन द्वितीय सरसंघ चालक गुरुजी के साथ समाज के वरिष्ठ एवं जागृत लोगों ने किया। तब से विश्व हिंदू परिषद जन्माष्टमी के दिन अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाता है।
जिला मंत्री दिवाकर सोमानी ने बताया कि इसी क्रम में नवाबगंज में गोविंद शाह के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर, तरबगंज के उमरी बेगमगंज में अनिल पांडे के नेतृत्व में हनुमान गढ़ी मंदिर, गोण्डा नगर में भरत गिरी के मार्गदर्शन में तोपखाना और इमामबाड़ा, कटरा बाजार में श्री निवास वर्मा के मार्गदर्शन में सम्मय माता मंदिर एवं धोबहाराय, पंडरी कृपाल में राज कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में नौवागांव और बकटोरवा, मनकापुर में नंदिनी नगर अध्यक्ष संतोष कसौधन के मार्गदर्शन में पंचायती मंदिर में, मसकनवा में नंदिनी नगर मंत्री विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में राम जानकी मंदिर, मछली बाजार में अंबिकेश्वर कौशल के मार्गदर्शन मे स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया एवं प्रसाद वितरण किया।