Gonda News : विद्यालय की शिक्षिका ग्रामीणों को बांट रही निःशुल्क मास्क
संवाददाता
गोण्डा। रुपईडीह विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मौहारी की शिक्षिका विभा चौधरी ने कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण से ग्रामवासियों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क वितरण का अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को छोटी-छोटी टोली बनाकर सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क वितरण किया गया। साथ ही सभी को कोरोना से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। विभा चौधरी ने बताया कि विद्यालय में स्थापित कपड़ा बैंक से कोई भी ग्रामवासी आकर निःशुल्क मास्क प्राप्त कर सकता हैं। गांव की महिलाएं साबुन बैंक से निःशुल्क साबुन प्राप्त कर सकती हैं, लेकिन इस दौरान साफ सफाई और सामजिक दूरी का पूरा ध्यान रखना होगा। विद्यालय में स्थापित साबुन और मास्क बैंक में कोई भी अपनी स्वेच्छा से दान कर सकता है।