Gonda News : लोकसभा चुनाव से पूर्व बनकर तैयार हो जाय मेडिकल कालेज

सभी मरीजों को दवा मिलने तक बंद नहीं होगी दवा वितरण खिड़की-राकेश सचान

भवन निर्माण में गड़बड़ी पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ FIR के आदेश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि जिले में 281 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का निर्माण आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। देवीपाटन मण्डल के लिए गठित मंत्री समूह का नेतृत्व करते हुए राकेश सचान गुरुवार को दो सहयोगी राज्य मंत्रियों अनूप प्रधान व रवींद्र जायसवाल के साथ एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे। सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद निर्माणाधीन मेडिकल कालेज परिसर का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक और समय से कराया जाए। डीएम समय-समय पर गुणवत्ता की जांच भी कराते रहें। यह परियोजना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर माफी मांगे बिना राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा : बृजभूषण

नवीन गल्ला मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने पाया कि यहां निर्धारित 1500 मी. टन खरीद लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 189 मी. टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने पीसीएफ के जिला प्रबंधक से पूछा, ‘क्या लक्ष्य पूरा कर पाओगे?’ इस पर उन्होंने बाजार में गेहूं का मूल्य अधिक होने का हवाला देते हुए कहा, ‘इस बार मुश्किल लग रहा है।’ मंत्री ने कहा, ‘आप गेहूं लेने से पहले झरना लगाते हो, किसान को तत्काल पैसा नहीं मिलता, ट्रैक्टर पर गेहूं लादकर उसे क्रय केंद्र पर लाना पड़ता है, जबकि निजी दुकानदार किसान के घर से ही अधिक दाम में खरीद लेते हैं। गेहूं के सरकारी व गैर सरकारी रेट में ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन हमें सुविधाएं बढ़ाकर किसानों का भरोसा जीतना होगा।’ मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां कर्मचारियों की उपस्थिति का विवरण उपलब्ध न कराने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाई। दवा वितरण खिड़की पर इंतजार कर रही महिलाओं ने बताया कि दो बजे के बाद दवा वितरण बंद कर दिया जाता है। इस पर मंत्री ने कहा कि कतार में लगे सभी मरीजों को दवा देने के बाद ही काउंटर बंद किया जाए, चाहे समय कितना भी हो जाय। उन्होंने ब्लड बैंक में स्टाक व वितरण की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रहे चार प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त

इसके बाद उन्होंने विकास खंड बेलसर के ग्राम पंचायत बदरपुर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में रहने वाले जानवरों के हरा चारा, भूसा, पानी आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन गायों की देखभाल ठीक ढंग से कराई जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बदलेपुर पूरे पासी के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित डीपीओ, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाय। विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत हरसिंहपुर के पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान से कहा कि पंचायत भवन में पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को सही कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : राज्य सूचना आयोग द्वारा 475 पेशेवर आरटीआई कार्यकर्ता चिन्हित

राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पर्चा काउंटर, दवा वितरण कक्ष, वेटिंग रूम का निरीक्षण करने के बाद मरीजों से जानकारी ली। भवन निर्माण में खामियां मिलने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआइआर कराने के आदेश दिए। राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय का निरीक्षण कर बैनामा व राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने उप निबंधक सुधा यादव को कार्यालय की साफ-सफाई के साथ ही रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर एक शौचालय बनवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही गौशाला खरगूपुर का निरीक्षण किया वहां पर उपस्थित संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि गायों के हरे चारा, भूसा, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंतनगर का निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित डॉक्टर, नर्स व वहां के अन्य स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों को दवाई को दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही वहां पर भर्ती एक मरीज से बात करके वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इससे पहले मंत्री समूह के गोंडा पहुंचने पर सर्किट हाउस में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, डीआइजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, एसपी संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ शशांक त्रिपाठी आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर जिले के सभी विधायक गण, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एस. केसरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा, डीएसटीओ, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव सहित जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : युवती को नंगा कर वीडियो वायरल करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!