Gonda News : रास्ता न होने से ग्रामीण परेशान
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। एक ओर जहां सरकार गांवों को आपस में जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत पीसीसी व खड़ंजा और अन्य तरह के सड़क का निर्माण कर रही है, वहीं विकास से सौ कोस दूर एक ऐसा भी गांव है जहां के ग्रामीण जलभराव वाले रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। पूरा मामला विकासखंड मुजेहना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरेसिधारी के मजरा माफीपुरवा का है जहां कि हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जिले के नक्शे में ही नहीं है। आप हालात देखें तो वैसे ही आपको पता चल जायेगा। आपको बता दें कि यह गांव मुजेहना ब्लाक में ही है। जहां सत्तर साल आजादी के बाद से लेकर आज तक यह गांव कुछ सरकारी सुविधाओं की मोहताज है। यानी सरकारी सुविधाएं आज तक यहां के ग्रामीणों को नहीं मिला। 21वीं सदी के जिले में एक गांव ऐसा भी है। जहां न तो नाली है, और न ही रास्ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में यहां पर जल जमाव व कीचड़ हो जाता है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और साथ ही साथ मलेरिया, डेंगू जैसे बीमारी से ग्रसित होने का डर बना रहता है जिससे हम लोगों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग क्षेत्रीय सांसद, विधायक यहां तक कि प्रधान प्रतिनिधि से रास्ता निकलवाने की मांग की, लेकिन हम लोगों को केवल आश्वासन ही मिला और रास्ता नहीं मिला है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी मुजेहना हरिश्चंद्र राम प्रजापति से रास्ता निकलवाने की मांग की है।