Gonda News : राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में ऋषि आनन्द प्रथम

संवाददाता

गोण्डा। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के अन्तर्गत श्री राम कथा संग्रहालय अयोध्या के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ पर प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 अगस्त के बीच किया गया था, जिसमें पूरे प्रदेश से विभिन्न कलाकारों ने अपनी कृतियां भेजी थी। अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के उप निदेशक योगेश कुमार एवं आर्ट गैलरी संयोजक एसबी सागर समेत आयोजक मण्डल द्वारा 13 सबसे सुन्दर कृतियां चयनित की गईं। इनमें से गोण्डा के ऋषि आनन्द सुपुत्र गया प्रसाद आनन्द निवासी अशोकपुर टिकिया ने पूरे भारत में प्रथम स्थान पाकर गोण्डा का नाम रोशन किया। उन्हें संस्कृति विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऋषि आनन्द के इस उपलब्धि पर आदर्श शिक्षक सुनील कुमार आनन्द, रमेश आनन्द, शिव प्रसाद आनन्द ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

error: Content is protected !!