Gonda News: योगासनों में विश्व रिकार्ड बनाने वाले बच्चों को IG ने किया सम्मानित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने शनिवार को कैम्प कार्यालय पर योग के विभिन्न आसनों में विश्व स्तरीय रिकार्ड बनाने वाले योगियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि बीते 22 मार्च 2021 को योग में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिये अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आनलाइन आडिशन आयोजित किया गया था, जिसमें गोण्डा निवासी आशीष गुप्ता, माही गुप्ता, आस्था व सुमन श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड गोण्डा से आनलाइन जुड़कर प्रतिभाग किया गया था। कार्यक्रम में प्रतिभागी आशीष गुप्ता द्वारा 13 मिनट 30 सेकेण्ड के समय में 400 मीटर चक्रासन में चलकर योग वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड अपने नाम कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। प्रतिभागी माही गुप्ता द्वारा जानु सिरासन में 02 घण्टे 08 मिनट 10 सेकेण्ड का होल्ड कर व आस्था सुमन श्रीवास्तव द्वारा एकपाद सिरासन में 55 मिनट 25 सेकेण्ड का होल्ड कर योगा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में कीर्तिमान स्थापित कर जनपद व देश का नाम रोशन किया। बच्चों द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुये आईजी डा. राकेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन्दगी में कुछ नया व हटकर करने की चाहत तो हम सभी के अन्दर होती है। इसमें भी अगर आप वर्ल्ड रिकार्ड बनाने में कामयाब हो जाएं, तो बात ही कुछ और होती है। आईजी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व निरोगी काया के लिए शुभकामनाएं दीं। बच्चों द्वारा बनाये गये रिकार्ड पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर आदित्य प्रताप सिंह, आदर्श गुप्ता आदि मौजूद रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310