Gonda News : मॉडल प्राइमरी स्कूल में बांटा गया MDM का खाद्यान्न
प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इटियाथोक खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल की उपस्थिति में मॉडल प्राइमरी स्कूल हर्रैया झूमन प्रांगण में बुधवार को खाद्दान्न वितरण किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन/ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालयों में खाद्दान्न वितरण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसके अन्तर्गत 76 दिन का खाद्दान्न प्रथमिक एवं उच्चप्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या के अनुसार वितरित किया जाना है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष शुक्ल ने बताया कि शाशन के मंशानुरूप प्रति छात्र 7.6 किग्रा खाद्दान्न, जिसमें 5.1 किग्रा चावल और 2.5 किग्रा गेंहू विद्यालय के संस्तुति पर कोटेदार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। ग्रामसभा के प्रधान सहजराम तिवारी ने खाद्दान्न लेने पहुँचे अभिभावकों से कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए खाद्यान्न प्राप्त करें। इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारी अंशुल गुप्ता, अमित कुमार, शिक्षक राजकुमार, उधौराम गुप्ता, अशोक कुमार मौर्य, हसीब खान, अभिभावक जगत नारायण तिवारी, जगदम्बा, राजेश, हीरालाल, प्रवेश दूबे, सितारा देवी, पिंकी शिल्पकार, रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे।