जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को शाम दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करके वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली सामने से निकल रहे ट्रक से टकराकर पलट जाने करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी सात लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम प्रतिमा विसर्जन के उपरांत करीब 50 लोगों से भरी ट्राली थानपुरवा के पास पलट गयी। परिणाम स्वरूप लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। आनन फानन में सभी घायलों बब्लू 12, अमन 13, नीरज 21, राहुल 24, मोहित 21, अमित 22, अभिषेख सिंह 20, गुलशन 16, लवकुश 15, सोनू 15, गोपाल शुक्ल 22, काशी प्रसाद 20, विपिन 25, कुंदन 24, सूरज पाण्डेय 18, गंगाधर 22, गुलाम 16, कृष्णकांत 10, उमेश 17 को स्थानीय सीएचसी पर लाया गया, जिसमें गुलाम, अमन, उमेश, अभिषेक, लवकुश, राहुल और कृष्ण कान्त को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्च उमेश सिंह, हेड का. सुभाष यादव, अनुज कुमार व जिगना चौकी प्रभारी प्रदीक पान्डेय मदद के लिए मौके पर पहुंचे। डाक्टर रबीश रिजवी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 07 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य सभी की स्थिति सामान्य है।
