Gonda News : मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन की डीएम ने किया समीक्षा

जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों का आगणन एक सप्ताह में भेजने का निर्देश

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने वीडियो कान्फ्रंन्सिंग के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर कार्यवाही के क्रम में प्रस्तावों से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के अन्दर सभी प्रस्तावों का आगणन तैयार कराकर उचित माध्यम से वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को भेजें।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान दिए गए प्रस्तावों की जनप्रतिनिधिवार समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि विगत सप्ताह मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से देवीपाटन मण्डल के विकास कार्योे की समीक्षा के दौरान मण्डल के जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इस बावत जिलाधिकारी ने मुगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा के दौरान दिए गए प्रस्तावों पर सम्बन्धित विभागों द्वारा की गई अद्यतन कार्यवाही की समीक्षा की और सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याणमंत्री द्वारा मनकापुर-नवाबगंज मार्ग के निर्माण हेतु वन विभाग द्वारा एनओसी दिलाए जाने के प्रस्ताव, विधायक सदर द्वारा लखनऊ-फैजाबाद रोड बाईपास बनवाने के प्रस्ताव, विधायक मेहनौन द्वारा राजकीय विद्यालय इटियाथोक के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने व धनावंटन कराए जाने के प्रस्ताव व जयप्रभाग्राम में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध कराने, विधायक कटरा बाजार द्वारा चन्दवतपुर घाट पर पुल बनवाने तथा रूपईडीह में सीएचसी व ट्रामा सेन्टर बनवाने के प्रस्ताव, विधायक गौरा द्वारा 23 किलोमीटर लम्बे सड़क मार्ग, कुआनों नदी पर पुल के निर्माण, कूक नगर ग्रन्ट में राजकीय विद्यालय, तरबगंज में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना व अग्नि शमन केन्द्र की स्थापना के प्रस्ताव सहित विभिन्न प्रस्तावों के सम्बन्ध में आगणन कराकर वित्तीय स्वीकति हेतु शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, अधिशासी अभिन्ता पीडब्लूडी-प्रान्तीय खण्ड, खण्ड-1 व खण्ड-2, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!