Gonda News : मीना के जन्म दिन पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र परसपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर में मीना के जन्म दिन पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी कला दिखाते हुए पोस्टर निर्माण किया। मीना मंच के सुगम कर्ता मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मीना मंच की परिकल्पना 1990 में की गई तो 24 सितंबर 1998 में इसे उच्च प्राथमिक स्तर पर लागू किया गया था। इसके तहत हर वर्ष मीना का बर्थ डे मनाया जाता है। इस योजना को बढ़ावा देते हुए 2013 में उच्च प्राथमिक के साथ प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी लागू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सूरज दुबे, आदित्य त्रिपाठी, मनोरमा त्रिपाठी, कोमल तिवारी, ज्योति जयदेवी, मधु आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय खुलने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाकर माथुर व अनुदेशक अतुल कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।