Gonda News : मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया EVM व VVPAT संचालन का प्रशिक्षण
संवाददाता
गोण्डा। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज होती जा रही हैं। शनिवार को मास्टर ट्रेनरों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षक व जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने चुनाव के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को विधानसभा चुनाव के नियमों, ईवीएम, वीवीपैट के संचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण व सामान्य चीजों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती या चूक या विधि या नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कार्यो का अपर्याप्त ज्ञान आपके मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण लें क्योंकि वे ही बतौर मास्टर ट्रेनर अन्य पोलिंग पसर्नल्स को निर्वाचन की ट्रेनिंग देगें। तीन स्टेट ट्रेनरों द्वारा अस्सी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया।
वरिष्ठ प्रशिक्षक राजीव कुमार दूबे द्वारा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट के फुल आपरेशन की एक-एक जानकारियां दी गई तथा उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया। ट्रेनर्स द्वारा मास्टर ट्रेनर्स का मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति तथा ई0वी0एम क्लोजिंग आदि की स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि मतपत्र इकाइयों और ड्रॉप बॉक्स सहित प्रिंटर को उनके नियत मतदान कोष्ठों में ही रखें। मत पत्र इकाईयों और ड्राप बाक्स सहित प्रिंटर को उनकी नियत नियंत्रण इकाईयों से जोड़े और पॉवर का स्वीच आन करें। एक मतपत्र में अधिकतम 16 बटन होते है, अंतिम पैनल नोटा के लिए होता है। मतदान शुरु होने के नियत समय से पूर्व उपस्थित अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं के सामने मतदान मशीन का प्रदर्शन करें। मतदान टुकड़ी के किसी भी सदस्य या मतदान अभिकर्ता को मतदान केंद्र से इधर उधर घुमने न दें तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर ही बैठाएं। प्रत्येक अभ्यर्थी के सामने नीला बटन होता है। किसी भी बटन को दबाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। प्रत्येक बटन के साथ एक लैंप होता है। मत रिकार्ड होने के बाद लैंप लाल रंग का हो जाता है साथ ही एक बीप की आवाज सुनाई देती है। इसके साथ ही वीवीपैट पर मतदाता अपने द्वारा अपने मनपसंद प्रत्याशी को दिए गए मतदान की पुष्टि भी कर सकता है। इस दौरान प्रभारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा संत कुमार सहित स्टेट ट्रेनर बृजेश श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मां ने अपने ही तीन बच्चों को दे दिया जहर, चौथा बच निकला
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310