Gonda News : मालवीय नगर व चौक बाजार कंटेनमेन्ट जोन घोषित
इस क्षेत्र में दुकानें खुलने पर दर्ज होगी एफआईआर
संवाददाता
गोण्डा। नगर क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर व चौक बाजार में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गई है। नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों के साथ गुड्डूमल चौराहे से लेकर पीपल चौराहा, चौक बाजार की दुकानों को बंद कराया तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कराने के बाद कंटेनमेन्ट जोन बनाते हुए स्वयं की उपस्थिति में सीलिंग की कार्यवाही कराई। सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कंटेनमेन्ट जोन यदि कोई भी दुकान खुली पाई जाएगी तो दुकानदार के विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जन सामान्य से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग जरूर अपनाएं।