Sunday, December 14, 2025
Homeराष्ट्रीयGonda News : मामूली विवाद में युवक की पीटकर हत्या

Gonda News : मामूली विवाद में युवक की पीटकर हत्या

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

संवाददाता

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार की शाम मामूली विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात से आक्रोशित युवक के परिजनों ने कर्नलगंज-परसपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के चकरौत निवासी रामबाबू बुधवार की शाम कस्बे में खरीददारी करने आया था। इसी दौरान बगल के पहलीपुरवा गांव के कुछ लोगों से साइकिल छू लेने को लेकर उसका विवाद हो गया। इसके बाद दबंगों ने लाठी-डण्डा, मुक्का-थप्पड़ से मार-मारकर राम बाबू की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया, कोतवाल राजनाथ सिंह मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कर्नलगंज-परसपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। क्षेत्राधिकारी और कोतवाल लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे। पुलिस ने गुस्साए लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular