Gonda News: मानसिक रूप से विक्षिप्त गर्भवती महिला को मिला आश्रय

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। मीडिया में खबरें आने के बाद स्थानीय कस्बे में पिछले कई महीनों से भटक रही गर्भवती विक्षिप्त महिला को आखिरकार ठिकाना मिल गया। सोनबरसा पोखरा के महंत छोटे बाबा मानवता की रक्षा के लिए आगे आए और शुक्रवार को आश्रम की महिला साध्वी माताओं के साथ वाहन से विक्षिप्त महिला को सोनबरसा पोखरा स्थित आश्रम पर भिजवा दिया। बताते चलें कि विगत कई महीनों से कस्बे में विक्षिप्त महिला के साथ हुयी हैवानियत हुई थी, जिससे वह गर्भवती हो गई। बच्चे को जन्म देने का समय निकट आने के बावजूद भी वह इधर उधर भटकती रहती थी। उसे कोई स्थायी ठिकाना नहीं मिल पाया था। इसे लेकर क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोगों को चिंता हो रही थी। उसके विस्थापन की तमाम कोशिशें बेकार हो गईं। मीडिया में इस आशय की खबर आने के बाद छोटे बाबा ने आगे आकर मानवता की रक्षा के लिए हाथ बढ़ाया और उसे अपने आश्रम पर भेजवा दिया। क्रूर समाज की उदासीनता के बाद छोटे बाबा द्वारा उठाये गए इस कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष सभाजीत सिंह ने एक सन्त की कृपाज्ञा से प्रभावित होकर कृतज्ञता प्रकट की है।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!