Gonda News : माडर्न पब्लिक स्कूल ने माफ किया दो माह की फीस
संवाददाता
गोण्डा। मॉडर्न पब्लिक स्कूल पटेल नगर की प्रबंध समिति ने कोविड-19 के कारण दो माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है। ज्ञातव्य हो कि शिक्षण संस्था के बंद होने से अप्रैल माह से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें बच्चों को ऐप के माध्यम से शिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर शेर बहादुर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की गहरी रुचि पाई गई तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने आधुनिक विधि से लैपटॉप, डेस्कटॉप तथा एन्ड्रायड मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण में तत्परता दिखाई है। सितंबर माह में स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन शिक्षण विधि में नए ऐप तथा माध्यम को भी लांच करने का प्रयास कर रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई का विधिवत निरीक्षण प्रभारी ज्योति पांडेय व साक्षी त्रिपाठी द्वारा करवाया गया है। शिक्षण कार्य में आ रहे व्यवधान का निरीक्षण भी समय-समय पर करते हुए उसका समाधान कराया जा रहा है। नियमित समय पर ऑनलाइन यूनिट टेस्ट का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा आकस्मिक रूप से छात्रों के घर पहुंचकर उनके ऑनलाइन शिक्षण के निरीक्षण करने को भी प्रेरित किया जा रहा है तथा स्कूल की सुविधाओं तथा व्यवस्था का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।