Gonda News: माटीकला के उत्कृष्ट शिल्पियों को दिया गया पुरस्कार

संवाददाता

गोण्डा। कुम्हारी कला के लुप्त होते जा रहे उत्पादों को बढावा देने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्घ कराने हेतु तथा प्रदूषण मुक्त उत्पादों को बढावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उप्र माटीकला बोर्ड का गठन करते हुए महाप्रबन्धक माटीकला बोर्ड के द्वारा क्रियाकलापों को संचालित किए जाने की व्यवस्था की है। इस कार्य को उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रत्येक जिला कार्यालयों के माध्यम से संचालित किया जाता है। उप्र माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजनार्न्तगत उत्कृष्ट शिल्पियों को उनके द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों के आधार पर 19.08.2021 को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए हरीराम (गोण्डा) को प्रथम पुरस्कार धनराशि 15000, द्वितीय पुरस्कार केशवराम (बलरामपुर) धनराशि 12000, तृतीय पुरस्कार गफ्फार अहमद (श्रावस्ती) धनराशि 10000 एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए चन्द्र किशोर प्रजापति (बहराइच) को प्रथम पुरस्कार धनराशि 15000, द्वितीय पुरस्कार रंजू प्रजापति (गोण्डा) धनराशि 12000, तृतीय पुरस्कार तुलसीराम (बलरामपुर) धनराशि 10000 को प्राप्त हुआ। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कृत शिल्पियों को सील्ड, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र प्रदान किया गया एवं 24 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। पुरस्कार का चयन धर्मेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर एवं राजेश कुमार शिक्षक फाइन आर्ट द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के पूर्व आशीष मिश्रा प्रतिनिधि विधायक सदर, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच संजय वर्मा व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्रावस्ती रोशन लाल पुस्कर ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलरामपुर राजीव सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह, दयाशंकर सिंह, सौरभ श्रीवास्तव व अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को माटीकला बोर्ड के सभी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, संतोष गौतम ने सभी जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें : आम लोगों के लिए थानों में नियुक्त होंगे वकील!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!