Gonda News: माइनर की सिल्ट सफाई कार्य का विधायक ने किया उद्घाटन
संवाददाता
बेलसर, गोण्डा। क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने फीता काटकर ग्राम पंचायत सिंहपुर में सरयू नहर खंड प्रथम के मछरहिया, मुजेड़ माइनर के सिल्ट सफाई व स्क्रेपिंग कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित लोगां को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुखिया योगी आदित्य नाथ किसानां के सच्चे मसीहा है। उनकी सोच है कि किसानां को बरसात के पानी पर निर्भर नहीं रहना पड़े। किसानों को अब दोनां छमाही की फसलों की सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलता रहेगा। किसान अब कम लागत में अच्छी उपज पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि बरसात कम होने पर लोगों के हैंड पम्प से पानी कम आने लगता था। बहुत से हैंड पम्प सूख जाते थे, क्योंकि बरसात न होने से वाटर लेबल नीचे हो जाता था। नहर चलने से वाटर लेबल कम होने से लोगां को मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि नहर के पटरियों पर सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही निर्माण पूरा हो जाएगा। सरकार की मंशा है कि किसान खुशहाल रहें। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए तमाम योजनाएं सरकार संचालित कर रही हैं।
अधिशाषी अभियन्ता सतीश कुमार ने कहा कि सरयू नहर खंड प्रथम में 52 माइनर हैं। सभी में सिल्ट सफाई का कार्य अभियान चलाकर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। तरबगंज क्षेत्र के सहायक अभियंता बीबी भारती ने कहा कि तरबगंज क्षेत्र में नौ माइनर हैं। किसी भी माइनर में गैप नही है। सिल्ट सफाई के बाद अब किसान अपने फसल की सिंचाई आसानी से कर सकेंगे। इस मौके पर सहायक अभियंता संदीप चंद्र गुप्ता, जेई सत्य प्रकाश व कमला कांत, जिला पंचायत सदस्य रवीन्द्र पांडेय, अशोक पांडेय, रक्षा राम भारती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : यातायात नियमों को तोड़ने वालों की पहले काउंसलिंग करें, फिर कार्रवाई
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310